पालिका अध्यक्ष झंवर ने सफाई के दिए निर्देश, हटेंगे अतिक्रमण
नोखा। आगामी 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में नोखा क्षेत्र में भी विशेष आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने सफाई निरीक्षक एवं हल्का जमादारों की बैठक आयोजित की। निर्देश दिए की नगर पालिका क्षेत्र के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों एवं उनके आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाकर नियमित साफ सफाई की जाएगी।
उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, आम गलियों, चौक-चौराहे सहित संपूर्ण नोखा शहर को स्वच्छ एवं साफ साफ सुथरा रखें एवं दीपक एवं दीपमाला प्रज्वलित कर दीपावली की भांति अपने घरों व्यापारिक प्रतिष्ठान ऑन इत्यादि संपूर्ण शहर को जगमग रोशन करें शहर के भेदभाव एवं बाजार क्षेत्र में रात्रिकालें सफाई व्यवस्था को और अधिक सुधार बनाने के निर्देश भी दिए। पालिका अध्यक्ष ने सफाई निरीक्षकों हल्का जमादारों को पाबंद किया कि सदर बाजार, नया बाजार, घंटाघर, नवली गेट, जैन चौक, मरोठी चौक, तहसील रोड व अन्य चौक चौराहे मुख्य मार्गों पर जो अतिक्रमण किए गए हैं वे तीन दिन के अंदर हटावें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे। बैठक में पार्षद मदनलाल सियाग, पार्षद प्रतिनिधि नारायणसिंह राजपुरोहित, पालिका सहायक सफाई निरीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा, निर्मल, अशोक शर्मा व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।