मौसम विभाग ने इस संदेश को बताया अफवाह..
बीकानेर। आज सोशल मीडिया में राजस्थान में एक भयंकर चक्रवाती तूफान का संदेश वायरल हो रहा था। इस संबंध में मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उक्त संदेश पूर्ण रूप से अफवाह है। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन वर्ष 2021 में एक चक्रवाती तूफान ताऊते अरब सागर की खाड़ी में बनकर गुजरात होते हुए दक्षिणी राजस्थान से गुजरा था। यह संदेश दो वर्ष पुराना हो सकता है तथा वर्तमान में ऐसा कोई चक्रवाती तूफान आने की संभावना नहीं है। ऐसी अफवाह से बचें, अफवाह ना फैलाएं।