सांसद अर्जुनराम मेघवाल के मंत्री पदभार ग्रहण करने के साथ ही बिशनाराम सियाग ने समस्याओं भरा भेजा पत्र
बीकानेर। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम के पदभार ग्रहण करते ही बीकानेर कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने उन्हें पत्र लिखकर बधाई संदेश के साथ ही समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र भी भेजा है। जिलाध्यक्ष सियाग ने पत्र में कोटगेट व सांखला फाटक की समस्या, सभी उपखण्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्या का जिक्र किया है।
इसके साथ ही बीठनोक में 250-250 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट शुरू करवाना, गुड़ा में थर्मल पावर प्लांट (राज्य सरकार द्वारा) शुरू करवाना, बीकानेर में मोरबी (गुजरात) की तर्ज पर सिरेमिक हब बनवाना, रेल एवं हवाई सेवाओं का विस्तार करवाना, लक्ष्मणगढ़ से बीकानेर तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाना, बीकानेर में हाईकॉर्ट की बैंच शुरू करवाना, डूंगर व महारानी कॉलेज को संघठक महाविद्यालय बनवाना, पीबीएम अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करवाना जयपुर के सेंट्रल पार्क की तर्ज पर बीकानेर में भी सेंट्रल पार्क का निर्माण करवाना, साइक्लिंग खिलाडिय़ों के लिये ट्रेक का निर्माण करवाना, बीकानेर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान का निर्माण करवाना, अनूपगढ़ में रेल सेवा शुरू करवाना आदि कार्यों का पत्र में उल्लेख किया है। सियाग ने कहा कि राज्य व केन्द्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है, फिर भी बीकानेर का विकास नहीं होता है तो यह बीकानेर की जनता के लिए पीड़ादायी होगा।