सास पर फेंका गर्म तेल, झुलसी महिला पीबीएम में भर्ती
बीकानेर। एक महिला ने अपनी सास पर सरसो का गर्म तेल फेंक दिया, जिससे वो झुलस गई। इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर राधेश्याम को सौंपी गई है। इस संबंध में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
पुलिस में रिपोर्ट देते हुए आरोपी महिला के पति मोहम्मद लतीफ ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सिमरन ने गुस्से में आकर मां को जान से मारने के इरादे से सरसो का गर्म तेल उस पर फैंक दिया। ऐसे में मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 324 के तहत मामला दर्ज किया है।