मां ने मांगी बेटे और पुत्रवधु से सुरक्षा, मारपीट और गाली- गलोच करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया
बीकानेर। धन हड़पने के लिए माँ के साथ गाली-गलौज व मारपीट का एक मामला सिटी कोतवाली में आया है। बताया जा रहा है कि पुरानी जेल रोड निवासी करीब 66 वर्षीय महिला विनोद देवी कोचर ने अपने पुत्र दिनेश कोचर व पुत्रवधु सिम्मी कोचर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं प्रस्तुत होकर सुरक्षा के लिए गुहार लगाई व पुत्र को पाबंद करने की मांग की है। प्रार्थी विनोद देवी ने बताया कि उनका दस दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ है, मकान में आने-जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है। उसके प्रयोग में बाधा उत्पन्न करना, निजता का हनन करते हुए कमरे के आगे कैमरे लगाने सहित कई प्रकार से तंग-परेशान किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दिनेश कोचर के पास पिस्तौल है और वह विनोद देवी कोचर को जान से मारने की धमकी तक दे चुका है। बता दें कि कुछ समय पहले ही प्रसिद्ध उद्यमी चन्द्रकुमार कोचर का निधन हो गया था। कोचर के दो पुत्र हैं। एक अमेरिका में डॉक्टर बताया जा रहा है और दूसरा पुत्र उनके काम-काज देखता है। चन्द्रकुमार कोचर के निधनोपरान्त जमीन-जायदाद के लिए घर में झगड़ा-फसाद हो गया। इसके चलते मां ने पुत्र के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को संबंधित पुलिस थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। जहां आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी दिनेश कोचर को पाबंद कर जमानत दी गई है।