आठ महीनों से फरार मोनू मानेसर गिरफ्तार
हरियाणा को पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुडग़ांव से मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर नूंह हिंसा में पत्थरबाजी कराने और भिवानी में जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने का आरोप है। पुलिस को इसकी तलाश काफी दिनों से थी, लेकिन वह 8 महीनों से आंखमिचौली का खेल खेलता रहा। बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में भरतपुर निवासी नासिर और जुनैद के जले हुए शव भिवानी से एक जीप में मिले थे। इस हत्याकांड में मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद राजस्थान पुलिस को इसकी तलाश थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसी मामले में हरियाणा पुलिस ने उसके गांव से उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में भी मोनू मानेसर का नाम सामने आया था, उस पर आरोप है कि उसने यात्रा से पहले अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उसने ज्यादा से ज्यादा लोगों को यात्रा में शामिल होने की बात कही थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद कथिततौर पर नासिर-जुनैद समर्थकों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद हिंसा की आग देश के इलाकों में कई दिनों तक सुलगती रही