अमेरिका में मिल रही मोदी जी थाली
जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने 4 दिवसीय अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी के इस दौरे से पहले अमेरिका में उनके लिए ज़बरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। हाल ही में अमेरिका के एक रेस्टोरेंट ने पीएम मोदी की दीवानगी में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे कि पीएम मोदी के लिए लोगों में दीवानगी सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेश में भी है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने अमेरिका के 4 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 21-24 जून तक रहेगा। इस दौरे के बारे में बात करते हुए कुछ दिन पहले अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया था कि पीएम मोदी की अमेरिका में ज़बरदस्त दीवानगी है। बड़ी तादाद में लोग अमरीकी राष्ट्रपति से इस बात की इच्छा जाहिर कर रहे हैं कि उन्हें पीएम मोदी से मिलना है। पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय लीडर भी हैं। ऐसे में अमेरिका में भी उनके लिए दीवानगी होना स्वाभाविक है। और इस बात का एक उदाहरण हाल ही में मिला है।
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट ने पीएम मोदी के सम्मान में एक बड़ा कदम उठाया है। रेस्टोरेंट के मालिक और शेफ श्रीपद कुलकर्णी ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में मोदी जी थाली की शुरुआत की है। इस स्पेशल थाली में पूड़ी, ढोकला, कश्मीरी दम आलू, सरसो का साग, खिचड़ी, तिरंगा इडली, कोथिम्बीर वड़ी, पापड़, छाछ, चाय और रसगुल्ला मिलेंगे। न्यू जर्सी के इस रेस्टोरेंट में ‘मोदी जी थाली’ के खाने को लोगों ने खाया और उन्हें इस स्पेशल थाली का खाना बहुत पसंद आया। अपने अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिका में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही अमेरिका में मौजूद प्रवासी भारतीयों से बातचीत भी करेंगे। इस दौरे पर पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी अहम बातों और दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने पर भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी के इस अमेरिका दौरे के दौरान 22 जून को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडन पीएम मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस में रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अमेरिका के कुछ बड़े बिजऩेसमैन से भी बातचीत करेंगे। अमेरिका की डिफेंस डिपार्टमेंट एजेंसी पेंटागन की तरफ से भी पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम बताया गया है।