मॉडलिंग, डांस के साथ सीखें सैल्फ डिफेंस के गुर, यहां करें आवेदन
श्री बीकानेर महिला मंडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल लगा रहा समर कैम्प
25 से 10 जून तक 25 से अधिक कोर्स का मिलेगा प्रशिक्षण
बीकानेर। श्री बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार से समर कैंप का शुभारंभ होने जा रहा है। संस्था के प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में समय का बेहतरीन सदुपयोग किया जा सके। इस हेतु व्यक्तित्व निर्माण के लिए अनेक विषयों के विशेषज्ञ शिविर में प्रशिक्षण देंगे। गजेन्द्र सिंह ने बताया कि जूनागढ़ स्थित श्री बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा श्री बीकानेर महिला मंडल माध्यमिक विद्यालय आसानिया चौक दोनों जगह समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
समर कैंप में शहरवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है अब तक सैकड़ों रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सीखने के लिए 8 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के लोग रुचि दिखा रहे हैं। अब तक जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वे ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। शिविर में भाग लेने वाले सभी शिविरार्थियों को निश्चित उपहार दिए जाएंगे।
यह मिलेगा प्रशिक्षण
संस्था प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 से 10 जून तक आयोजित होने वाले समर कैंप में 25 से अधिक कोर्स करवाए जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से कूडो-मार्शल आर्ट, कराटे-सैल्फ डिफेन्स, मॉडलिंग, ज्वैलरी मैकिंग, योगा, स्केटिंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट, नैच्यूरोपैथी व न्यूरोपैथी, गिटार, जूम्बा एरोबिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट्स, एबेकस, हैंडराइटिंग, डांस, महेंदी, कल्चरल डांस, ड्राइंग-पेंटिंग, कैलिग्राफी, एंकरिंग, रेडियो जॉकी, वेब डिजाइन डिजिटल मार्केटिंग, ब्यूटी केयर, इंग्लिश स्पॉकन, म्यूजिक सिंगिंग, कुकिंग, ज्योतिष एवं वास्तु आदि कोर्स करवाए जाएंगे। शिविर का समय सुबह 7 से 12 बजे रखा गया है। सभी विषयों के सीखने वाले प्रतिभागियों के लिए 50 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है।