मोबाइल चोरी या गुम होने पर इस पोर्टल पर अपलोड करें रिपोर्ट, ट्रेस होगा मोबाइल
बीकानेर। सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) निगरानी प्रणाली काफी फायदेमंद साबित हो रही है। बीकानेर पुलिस साइबर सैल से मिली जानकारी के मुताबिक इससे गुम चा चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकेंगे या उसकी लॉकेशन भी ट्रेस कर सकेंगे। एक खास बात यह भी है कि मोबाइल चोरी या गुम होने पर थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाने की भी आवश्यकता नहीं है। अब CEIR पोर्टल की ऑनलाइन वेबसाइट https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp पर रिपोर्ट दर्ज करवा कर आप अपने मोबाइल तक पहुंच सकते हैं।
इस रिपोर्ट के बाद किसी भी थाने या साईबर सैल में आप को रिपोर्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उक्त पोर्टल में मोबाइल नम्बर, बिल आदि जानकारी अपलोड करने के साथ ही एक ऑप्शन पुलिस कम्पलेन कॉपी का भी ऑप्शन आता है। उस स्थान पर ईमित्र पर दर्ज कराई गई गुमशुदगी रिपोर्ट अपलोड की जाती है। यह रिपोर्ट पूरी तरह भरने के बाद इसे साइबर सैल विभाग के ऑपरेटर ट्रेस करने का काम करते हैं तथा मोबाइल को उसी समय ब्लॉक कर देते हैं।
ट्रेस होने पर संबंधित थाने से सम्पर्क करके मोबाइल प्राप्त किया जा सकता है। यानि किसी ने भी आपका मोबाइल चुराया है और जैसे ही उसमें सिम अपडेट की जाती है तो वह ट्रेस हो जाता है और यूजर पकड़ में आ जाता है। आपको बता दें इस प्रणाली से 2.40 लाख मोबाइल फोन को ट्रेक किया जा चुका है।