मोबाइल छीना-झपटी व चैन स्नैचिंग गिरोह का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार
गंगाशहर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 20 मोबाइल व सोने की चैन बरामद
बीकानेर। मोबाइल छीना झपटी व चैन स्नैचिंग के आए दिन मामलों को गंभीरता से लेते हुए गंगाशहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है। आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में दीपक शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक व मुकेश सोनी गंगाशहर सीओ के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर सुथार व टीम द्वारा मोबाईल छीना झपटी व चैन स्नैचिंग की वारदातों में संलिप्त गिरोह का खुलासा करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के दौरान 20 मोबाईल व सोने के आभुषण बरामद किये जा चुके हैं। प्रेस रिलीज के मुताबिक पहला मामला 20.02.2024 को ममता पत्नी बाबूलाल जाति उम्र 27 साल निवासी मोदी तलाई के पास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 17 फरवरी को करीब 4 बजे के आसपास जैन स्कूल से घर की ओर आ रही थी। इस दौरान जब बात करने के लिए मोबाईल निकाला तो पीछे से तीन लड़के बाइक पर सवार होकर आये और मेरे हाथ से मोबाईल छीनकर ले गये।
ये हैं सात आरोपी- राहुल पुत्र सुन्दरलाल नायक उम्र 20 साल निवासी रामदेव मंदिर के पास गोगागेट, आसिफ रजा पुत्र रुस्तम हुसैन उम्र 21 साल निवासी किरतपुर साह नगर बिहार हाल किरायेदार घड़सीसर, रियासत अली पुत्र शमसुद्दीन अन्सारी उम्र 20 साल निवासी बतिया हाल किरायेदार घड़सीसर, हम्मीद रजा पुत्र वाहिद मियां उम्र 30 साल निवासी किरतपुर साह नगर, हाल किरायेदार घड़सीसर, माजिद पुत्र निसार मोहम्मद उम्र 20 साल निवासी चुने भट्टे के पास चौखूटी, सलमान पुत्र रफीक उम्र 19 साल निवासी गौदाहना पकी पटोहा बलरामपुर उत्तरप्रदेश हाल चौखूटी फाटक, आजाद पुत्र कायम उम्र 20 साल निवासी मेघवालों का मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
इस टीम को मिली सफलता
परमेश्वर सुथार थानाधिकारी गंगाशहर, हेतराम एचसी 153, रघुवीर कानि.934, सीताराम कानि. 1292, महेन्द्र कानि.995, अंकित कानि 1798, सुरेन्द्र कानि 790 तथा मुखराम कानि. 1149 व महेन्द्र कानि. 2002 की विशेष भूमिका रही।