केदी के पेट से निकला मोबाइल… पढ़ें पूरी खबर
जयपुर सेंट्रल जेल से बड़ी खबर। बंदी ने मोबाइल फोन निगला। स्रूस् अस्पताल में सर्जरी कर पेट से निकाला। अवैध हथियार रखने के मामले में जेल लाए गए एक बंदी मोबाइल फोन ही निगल गया। विचाराधीन बंदी की तबियत बिगडऩे लगी तो उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां जांच के दौरान पेट में कुछ संदिग्ध दिखा तो एसएमएस अस्पताल लाया गया। वहां पर सर्जरी कर पेट से मोबाइल फोन निकाला गया। जेल प्रशासन ने इस संबंध में लालकोठी थाने में केस दर्ज कराया है।