मोबाइल हैक कर खाते से निकाले रुपए
चूरू. मोबाइल हैक कर खाते से एक लाख 62 हजार रुपए निकालने का मामला साइबर थाने में कराया है। पीडि़त मूलत: दूधवाखारा हाल निवासी पूनिया कॉलोनी निवासी समुन्द्र सिंह राठौड ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे एक बैंक का फ्री क्रेडिट कार्ड देने का झांसा दिया।
पीडि़त शातिर के झांसे में आ गया, इस पर शातिर ने उसे एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। पीडि़त ने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के कुछ देर बाद उसका मोबाइल हैक कर लिया। बाद में शातिर ने उसके खाते से एक लाख 62 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।