जेल में मिले मोबाइल
बीकानेर। बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में कैदियों के पास आए दिन मोबाइल-सिम होने की खबरें मिलती रहती है। कई बार तो मादक पदार्थों अथवा अन्य कई सुविधाएं कैदियों को गुपचुप मिलने की खबरें भी सामने आई है। इन्हीं गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा निरन्तर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बार केन्द्रीय कारागार में कैदियों से तलाशी के दौरान दो मोबाइल बरामद किए गए हंै।
तलाशी के दौरान बंदी सुभाष खीचड़, ओम प्रकाश के पास दो मोबाइल मिले हैं। केंद्रीय कारागार के मुख्य प्रहरी राम सिंह ने दोनों मोबाइल जब्त कर बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल बीछवाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मोबाइल जेल तक कैसे पहुंचे और मोबाइल से जेल से बाहर किस-किस से बात की गई है।