एमएलए की गाड़ी से टकराने पर युवक की मौत, एक करोड़ मुआवजे की मांग
बीकानेर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से टकराने पर एक नर्सिंग कर्मी की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब बिश्नोई पूर्व राजामाता की अतेंष्टि में जा रहे थे। रविवार सुबह पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर नर्सिंग ऑफिसर हसन उनकी गाड़ी से टकरा गया। ट्रोमा सेंटर में कार्यरत हसन नाइट शिफ्ट खत्म करके घर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज हुई की हसन की जांघ की हड्डी डेमेज हो गई। उसके सिर में भी गंभीर चोट आई।
विधायक तत्काल अपनी गाड़ी में घायल को ट्रोमा सेंटर ले गए। हसन को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। कुछ घंटों में ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। हालात गंभीर होने पर प्रशासन ने जयपुर रैफर कर दिया। रात 11 बजे हालत खराब होने पर चौमूं के पास ही एक प्राइवेट अस्पताल में उसे ले जाना पड़ा। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अपनी गाड़ी सदर थाने में जमा करवा दी।
नर्सिंग कर्मचारी ट्रोमा सेंटर के आगे धरने पर बैठ गए। नर्सिंग कर्मचारियों ने मृतक हसन के परिजनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही विधायक बिहारीलाल से निजी तौर पर पचास लाख रुपए मुआवजे की मांग रखी है। पांच सूत्री मांग पत्र में नर्सिंग कर्मियों ने इलाज में लापरवाही की बात नहीं की है। मुख्य मांगों में अम्बेडकर सर्किल से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल के बीच प्रत्येक गेट के दोनों तरफ व पीबीएम अस्पताल के पीछे स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में रोगी व उनके परिजनों के अलावा अन्य के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई है। दरअसल, अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आगे के मार्ग को आम रास्ता बना लिया गया है।