विधायक गुढ़ा सहित 15 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुरवाटी . कस्बे में तीन दिन पहले सरकारी कॉलेज भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के समर्थकों के बीच हुई हाथापाई के मामले में विधायक गुढ़ा सहित 15 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ 29 सितम्बर को मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थकों ने मारपीट करने एवं जातिसूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने राज्य सरकार को मामला स्वीकृति के लिए भेजा था। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को मामला दर्ज कर जांच सीआईडी-सीबी को सौंपी गई है।
इनके खिलाफ दर्ज किया गया है मामला
विधायक राजेन्द्र गुढ़ा के अलावा प्रताप सिंह नांगल, दशरथ सिंह नांगल, पिंटू स्वामी, गोविंद वाल्मीकि, राकेश मीणा पचलंगी, पीए कृष्ण, पीए दीपेन्द्र सिंह शेखावत, टोनी पौंख, राजेन्द्र, रविन्द्र ठेकेदार, साहिल गुढा, गजेन्द्र सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह गिरावड़ी, दीपक स्वामी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें शिवदयाल स्वामी, राजेन्द्र मारवाल, गोविंद वाल्मीकि कांग्रेस से पार्षद हैं। मुकदमें तो लगते रहते हैं। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करेगी तो हकीकत सामने आएगी।