विधायक गोदारा ने डीएफएमटी फंड से लूणकरणसर विधानसभा में विकास कराने की रखी मांग
विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि क्या यह सही है कि डीएमएफटी फंड से पिछले 4 साल में बीकानेर जिले में 22 करोड़ की राशि व्यय की गई जिसमें से लूणकरणसर विधानसभा में मात्र एक करोड़ नौ लाख की राशि ही व्यय की गई ।
विधायक गोदारा ने सदन में कहा कि जहां कांग्रेस के विधायक है वही डीएमएफटी फंड की राशि का व्यय किया जा रहा है हमारे लूणकरणसर विधानसभा में इतनी कम राशि ही व्यय की गई है जो नाममात्र है। सरकार की तरफ से जवाब देते हुए खान व पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद भाया ने कहा की डीएमएफटी फंड की समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष व माननीय विधायक भी सदस्य है ,जहां तक लूणकरणसर विधानसभा का प्रश्न है उसमें 37 कार्य लगभग 4 करोड के स्वीकृत हुए हैं । माननीय सदस्य सुमित गोदारा जी ने अवगत कराया है कि लूणकरणसर विधानसभा में कम पैसा खर्च हुआ है बाकी विधानसभा में ज्यादा खर्च हुआ है । लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के जो भी कार्य हैं वह प्राथमिकता से मैं जिला कलेक्टर को निर्देशित कर कार्य कराऊंगा।
विधायक गोदारा ने कहा कि डीएमएफटी की मीटिंग में आज तक हमें नहीं बुलाया गया है तो हम कैसे मान लें कि विकास के कार्य हमारे लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में होंगे । में माननीय मंत्री जी से निवेदन करूंगा की डीएमएफटी फंड से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में हमने साढ़े 5 करोड़ के लगभग जो प्रस्ताव दिए हैं वो विकास कार्य डीएमएफटी फंड से करवाएं ।
सरकार की तरफ से मंत्री प्रमोद भाया ने कहा कि आप लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य जो डीएमफटी के प्रस्ताव से होने हैं ,उसकी सूची मुझे भी देवे मैं उन कार्यो को पूरा करवाऊँगा ।