विधायक ने जताई नाराजगी : शहर की सीवरेज व्यवस्था को सुधारने के दिए निर्देश
बीकानेर। शहर की बिगड़ी सीवरेज व्यवस्था को लेकर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने क्रढ्ढष्ठक्क के अधिकारियों से नाराजगी जताई। बार-बार आग्रह के बाद भी सीवरेज कार्य में तेजी नहीं आने पर व्यास अधिकारियों पर बिगड़े और इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने की चेतावनी दी। इस दौरान नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित तो उपस्थित नहीं थी, लेकिन उनके पति विक्रम सिंह राजपुरोहित ने एक-एक मुद्दे पर अधिकारियों से बातचीत की।
सर्किट हाउस के मीटिंग हॉल में विधायक जेठानन्द व्यास और विक्रम सिंह राजपुरोहित ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान राजपुरोहित ने कई गंभीर आरोप भी लगाए।
सीवरेज लाइन का नगर निगम को हस्तांतरण करने के मुद्दे पर भी मेयर प्रतिनिधि नाराज हुए। उनहोंने कहा कि ऐसा कोई हस्तांतरण नहीं हुआ है। निगम को हस्तांतरण के साथ 84 तरह के कागजात देने थे, लेकिन नक्शा तक निगम को नहीं दिया गया। इस हस्तांतरण को निगम रद्द कर चुका है।
जिन क्षेत्रों में आरयूआईडीपी ने सीवरेज लाइन बिछाई है, वहां सड़क तोड़ दी गई लेकिन अब तक वापस सड़क मरम्मत नहीं हुई है। ऐसे में शहर के कई हिस्सों में सड़क टूटी हुई है। घड़सीसर, चौधरी कॉलोनी, शिवा बस्ती, चौपड़ा बाड़ी, श्रीरामसर में सड़क नहीं बनी है। ऐसे में यहां गलियों में गड्ढे हो गए हैं।
एसटीपी में गंदे पानी के ट्रीटमेंट की क्षमता 20 एमएलडी है। लेकिन यहां महज चार से पांच एमएलडी पानी ही पहुंच रहा है। क्षमता से 25 प्रतिशत ही काम हो रहा है। इसी तरह यहां बिजली पैदा करने का काम भी नहीं हो रहा है, जिससे लाखों रुपए का बिजली बिल जमा कराना पड़ रहा है। बीकानेर पश्चिम के विधायक व्यास ने आरयूआईडीपी के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर समय रहते सही काम नहीं हुआ तो वो जयपुर में आला अधिकारियों व मंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।