‘विधायक आपके द्वार’ श्रीरामसर और सुजानदेसर पहुंचे एमएलए जेठानन्द

बीकानेर। विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विधायक जेठानंद व्यास शुक्रवार को श्रीरामसर और सुजानदेसर पहुंचे और आमजन की समस्याएं सुनी। विधायक ने कहा कि शहर वासियों की समस्याओं की सुनवाई और इनके समाधान के लिए विधायक आपके द्वार कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। इसके तहत पूर्व में बंगला नगर, अंत्योदय नगर, मुक्ताप्रसाद नगर में जनसुनवाई आयोजित की जा चुकी है।
इस दौरान क्षेत्र के विकास के लिए प्राप्त होने वाले सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में समग्र शिक्षा के तहत 35 लाख रुपए की लागत से वाचनालय और हॉल बनाने तथा श्रीरामसर से काली माता मंदिर होते हुए सुजानदेसर तक वॉल-टू-वॉल सड़क बनवाए जाने की घोषणा की। स्थानीय नागरिकों द्वारा खुदखुदा क्षेत्र, लेघा बाड़ी और सुजानदेसर के ब्राह्मणों के मोहल्ले में जलभराव की समस्या के बारे में बताया। विधायक ने बताया कि बजट में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्दी ही इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। श्रीरामसर में पार्षद मुकेश पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता मुरली पंवार, ओमप्रकाश पंवार और मूलचंद पंवार आदि उपस्थित रहे।
