भिड़ पड़े एमएलए और तहसीलदार….. देखें वीडियो
हनुमानगढ़ के संगरिया पंचायत समिति में शनिवार को हुई साधारण सभा की बैठक में विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी और तहसीलदार विश्वप्रताप चारण की कहासुनी से बैठक में हंगामा हो गया। गुस्से में विधायक ने आपा खो दिया वहीं तहसीलदार ने उन्हें चल हट बोलकर बाहर जाने को कह दिया। तमतमाए तहसीलदार सभा छोड़कर चले गए। घटनाक्रम के अनुसार आठ मई को रखी गई विशेष बैठक कोरम के अभाव में स्थगित हो गई थी। जिला परिषद हनुमानगढ़ के आदेश के तहत शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद 11 बजे ब्लॉक स्तरीय बैठक पुन: आहुत की गई। वीडियो में एमएलए के बोल कुछ अलग अंदाज में दिख रहे थे तो तहसीलदार ने भी अपने तेवर दिखाए।