इंदिरा रसोई में अव्यवस्था देख नाराज हुई राजौरिया
बीकानेर। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने गुरूवार को नगर निगम कमीश्नर केसर लाल मीना के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न रैन बसेरों और इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया।
श्रीगंगानगर रोड़ पर प्राइवेट बस स्टैंड, फायर स्टेशन बिछवाल और रेलवे स्टेशन के पास मटका गली में बने रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों के बाहर रैन बसेरे का बड़ा बोर्ड लगाएं ताकि जरूरतमंद व आमजन भी इसका उपयोग कर सकें।
मटका गली में बने रैन बसेरे में रिकॉर्ड अच्छे से मैंटेन करने पर संभागीय आयुक्त ने व्यवस्था सम्भाल देख रहे कार्मिकों की हौंसला अफजाई की। रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त ने संतुष्टि जताई। रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान ही संभागीय आयुक्त ने फायर स्टेशन बिछवाल और श्रीगंगानगर रोड़ पर प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में बनी इंदिरा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया। फायर स्टेशन बिछवाल से अटैच इंदिरा रसोई में साफ सफाई कम मिलने पर श्रीमती राजौरिया ने नाराजगी जताते हुए रसोई संचालकों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय में बनी लैब का भी निरीक्षण किया।