मीणा ने कबूला- आरपीएससी के अलावा कई नौकरियों के पेपर किए थे लीक

आरपीएससी की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना भूपेन्द्र सारण को 40 लाख रुपए में पेपर बेचने वाले अनिल उर्फ शेरसिंह मीणा के सहयोगी रामगोपाल मीणा ने केवल यही पेपर लीक नहीं किया बल्कि दोनों ने कई नौकरियों के पेपर लीक किए हैं। पुलिस अब इसके साथ अन्य नौकरियों की भी लिस्ट तैयार कर रही है। इस मामले में अनुसंधान कर रहे एडिशनल एसपी महेन्द्र पारीख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामगोपाल मीणा पेशे से प्रॉपर्टी का काम करता है, जो शेरसिंह के साथ मिलकर यह कारनामा करता था। दोनों में कई साल से गहरी दोस्ती है। पेपर लीक से जुड़ी हर जानकारी रामगोपाल मीणा को पहले से होती थी और यह उसमें पूरी तरह सहयोग करता था।

शेरसिंह का पूरा बिजनेस और उसके खाते रामगोपाल ही देखता था। पुलिस संभावना जता रही है कि सीनियर टीचर भर्ती से पहले भी इन्होंने अन्य सरकारी भर्तियों के पेपर लीक भी करवाए हैं। गौरतलब है एक दिन पहले रविवार रात उदयपुर पुलिस ने रामगोपाल को जयपुर से गिरफ्तार किया था। पुलिस का अगला टारगेट शेरसिंह को पकडऩा है, जिससे कई बड़े राज खुलने की संभावना है। पुलिस अनिल उर्फ शेरसिंह को तलाशने के लिए जयपुर, बाडमेर सहित जालोर में लगातार दबिश दे रही है। इसी दबिश के दौरान ही पुलिस ने रामगोपाल को पकड़ा। शेरसिंह मीणा से ही भूपेन्द्र सारण ने 40 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। बाद में यह पेपर अभ्यर्थियों को 5-5 लाख रुपए में बेचा गया।