एक माह में लाखों लीटर शीतल जल सेवा का भागीदार बना मौसूण परिवार देखें वीडियो
श्री कृष्ण सेवा संस्थान ने अयोध्या राम मंदिर का मॉडल भेंट कर मौसूण परिवार का किया सेवा सम्मान
बीकानेर। भीषण गर्मी की दस्तक के साथ ही मौसूण परिवार पीबीएम में शीतल जल कैम्पर की सेवा में सहभागी बना। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि रोजाना करीब 700 कैम्पर शीतल जल की सेवा संस्था द्वारा पीबीएम परिसर में की जाती है। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के संजय लावट ने बताया कि स्व. गायत्री देवी मौसूण की स्मृति में उनके पुत्र राजकुमार, लक्ष्मण व बद्रीप्रसाद मौसूण द्वारा 24 मई 2023 से 24 जून 2023 तक पूरे एक माह शीतल जल कैम्पर की सेवा दी गई।
स्व. गायत्री देवी का कोरोना काल में निधन हो गया था, उन्हीं की स्मृति में पीडि़त जनों की सेवा का कार्य किया गया। लावट ने बताया कि सोमवार शाम को श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैंसर पीडि़त रैनबसेरे में मौसूण परिवार द्वारा भोजन की भी सेवा प्रदान की गई। सेवा के इन्हीं भावों का सम्मान करते हुए श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा मौसूण परिवार को श्रीराम मंदिर अयोध्या का मॉडल भेंट किया गया।
गौरतलब है कि राजकुमार मौसूण विगत 10 वर्षों से संस्थान के साथ जुड़े हुए हैं और समय-समय पर सेवा कार्यों में सहभागिता निभाते हैं। आपको बता दें श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा पूरे बारह माह पीबीएम परिसर में जल सेवा व कैंसर पीडि़त रैन बसेरे में निरन्तर सेवा कार्य करती है। खासतौर पर जब भीषण गर्मी का दौर चलता है तब ट्रोमा सेंटर, मर्दाना विभाग सहित पीबीएम के विभिन्न स्थलों पर जल कैम्पर की संख्या बढ़ाकर सेवा को वृहद बनाया जाता है।