गंगाशहर अस्पताल में मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की निर्बाध सुविधा

बीकानेर। गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की बेहतर व निर्बाध सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस हेतु अस्पताल में एलेन्जर्स कम्पनी की 300 एम.ए. की एक्स-रे मशीन जसकरण बोथरा फाउंडेशन, मुम्बई सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई है। एस.पी.मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व कंट्रोलर डॉ. गुंजन सोनी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी को यह एक्स-रे मशीन जसकरण बोथरा के पुत्र मेघराज बोथरा व राजेश बोथरा एवं पौत्र प्रवीण बोथरा ने सुपुर्द की। गंगाशहर नागरिक परिषद् के गंगाशहर इकाई के चेयरमेन जतनलाल दूगड़ ने बताया कि पिछले वर्ष अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा हेतु जसकरण बोथरा फाउंडेशन, मुम्बई के सौजन्य से डी.आर. सेट एवं सोनोग्राफी मशीन भी उपलब्ध करवाई गई थी। अब एक्सपोजर के लिए नई एक्स-रे मशीन आ जाने से रिजल्ट भी अच्छा आयेगा व बार बार रूकावट भी नहीं आयेगी। महेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि सन् 2006 में सुशील चौपड़ा (रॉयल टच, कोलकाता) के सौजन्य से सीमेंस कम्पनी की एक्स-रे मशीन अस्पताल में उपलब्ध करवाई गई थी।
वह मशीन बहुत पुरानी हो गई थी व बार-बार दिक्कत दे रही थी। इसकी जगह नई एक्स-रे मशीन की आवश्यकता महसूस हो रही थी। सम्पतलाल दूगड़ व बच्छराज रांका ने कहा कि अस्पताल के विकास में बोथरा परिवार का उल्लेखनीय योगदान है। इस अवसर पर बीकानेर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी से अनुरोध किया कि गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में प्रसूति विभाग की 24 घंटे सेवाओं के अनुरूप चिकित्सकों व स्टाफ की समुचित उपलब्धता करवाई जाए। इसके साथ ही बुजुर्ग व्यक्तियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑर्थोपेडिक व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो। इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी, रेडियोग्राफर अक्षय तंवर, ममता भाटी, सोहनलाल चौधरी, विनीत बोथरा, मोहनलाल, पार्षद शिवकुमार मारू, रामदयाल पंचारिया, प्रेम गहलोत, किशन मारू, हरिकान्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।
