19 शहरों में पारा 40 पार… देखें सूची
तीन दिन और बढ़ेगी गर्मी, 18 अप्रेल बदलेगा मौसम
बीकानेर। गर्मी ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। हैरत की बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से 36-36-37 डिग्री तक बढ़ रहा तापमान अचानक 40 पार पहुंच गया है। प्रदेश के 19 शहरों में पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है और गर्मी पूरी तरह से झुलसाने लग गई है। बीकानेर की बात करें तो सुबह करीब 10 बजे से ही सूर्य की तपिश शुरू हो गई जो शाम 6 बजे तक पूरी तरह तपाती रही। सड़कों पर सन्नाटा छा गया वहीं राहगीर ढाटों से बचाव करते नजर आए।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी तीन-चार दिन ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने तथा तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सम्भाग व शेखावटी क्षेत्र में 18-19 अप्रैल के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी/तेज हवाएं व हल्की बारिश होने की संभावना है।