बीकानेर में आरजीएचएस के तहत नहीं मिल रही दवाइयां, दवा विक्रेताओं का भुगतान अटका
बीकानेर। बीकानेर कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरजीएचएस के बकाया भुगतान दिलवाने की मांग की गई है। एसोसिएशन के सचिव किशन जोशी ने बताया कि आरजीएचएस स्कीम के अंतर्गत दी गयी दवाइयों का भुगतान करीब तीन साल से दवा विक्रेताओं को नहीं हुआ है। इसके चलते पूरे दवा व्यवसाय की पेमेंट व्यवस्था चरमरा गयी है।
मजबूरन दवा विक्रेताओं ने शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी है, यानि आरजीएचएस के तहत दवाएं नहीं दी जाएगी। इस हड़ताल के चलते राज्य कर्माचारियों और पेंशन भोगियों को दवाई मिलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सचिव किशन जोशी ने बताया कि सीएम को पत्र में भुगतान के लिए अवगत करवाया गया है ताकि शीघ्रातिशीघ्र आरजीएचएस के अंतर्गत दवाइयां देनी शुरू हो।