डॉक्टरों की हड़ताल के बीच, एसपी मेडिकल कॉलेज ने लिया बड़ा निर्णय
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 110 अस्थाई रेजिडेंट डॉक्टर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए कॉलेज की अधिकृत वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके वांछित शैक्षणिक दस्तावेजों एवं अनुभव प्रमाण पत्र सहित 30 मार्च से 1 अप्रेल तक दोपहर 2 बजे अतिरिक्त प्राचार्य कक्ष में वॉक इन इंटरव्यू दे सकते हैं।
इन पदों पर मासिक पारिश्रमिक 55,200 रूपये एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वॉक इन इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थीयों के पास समस्त मूल दस्तावेज होना अनिवार्य है।