मेयर राजपुरोहित ने सीएम सहित अनेक मंत्रियों से की मुलाकात
बीकानेर। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित जयपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री सहित अन्य मंत्रियों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से महापौर ने लंबित मुख्यमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में भी चर्चा की। महापौर ने यूडीएच मंत्री से नगर निगम में रिक्त पदों पर पदस्थापन, कमेटियों के संबंध में लंबित वाद का समाधान, विभिन्न विभागों से लंबित राजस्व प्राप्ति सहित महापौर के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों के संबंध में स्पष्ट आदेश आदि विषयों पर चर्चा की।
महापौर ने केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, देवाराम ओटासी, मदन दिलावर सहित कई मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात की। महापौर ने बताया की अपने बाकी 1 साल के कार्यकाल में अब तक के लंबित सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के साथ नगर निगम के राजस्व प्राप्ति के अवसरों को बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ आमजन की सुविधा के लिए भी काम किया जाएगा। बदलते समय के साथ आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।