मेयर के प्रयास : धूप से राहत दिलाने के लिए लगाए टैंट…देखें वीडियो
बीकानेर। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसी के मद्देनजर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के निर्देशों के बाद नगर निगम द्वारा सांखला फाटक, कोटगेट फाटक, पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर टेंट लगाकर राहगीरों के लिए छाया की व्यवस्था की है। महापौर ने इन टेंट के साथ बैनर के माध्यम से गर्मी और लू से बचने के उपाय भी आमजन में प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं। महापौर का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस वर्ष रिकॉर्ड गर्मी देखी गई है।
तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मेयर ने कहा कि मुख्य बाजारों और रेलवे फाटक के पास जहां राहगीरों को रुकना पड़ता है वहां टैंट के माध्यम से छाया की व्यवस्था की गई है। फायर ब्रिगेड की सहायता से लगातार सड़कों पर जल छिड़काव भी किया जा रहा है। आयुक्त अशोक असीजा ने बताया की महापौर के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों पर जहां राहगीरों का आवागमन ज्यादा है, वहां टेंट के माध्यम से छाया की व्यवस्था की गई है। आमजन तथा पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के भी निर्देश मिले हैं, वह भी व्यवस्था की जा रही है।