नकाबपोश युवको ने एटीएम तोडऩे का किया प्रयास, खाली हाथ लौटे
बीकानेर। गाढ़वाला गांव में यूको बैंक के एटीएम को तोडऩे का असफल प्रयास किया गया। तीन-चार युवक एक स्कोर्पियो कार से एटीएम के पास पहुंचे। नकाब पहनकर सीसीटीवी पर काला रंग लगा दिया, फिर एटीएम तोडऩे लगे। काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम नहीं टूटा तो वापस लौट गए। नकाब पहनने के चलते आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है। नापासर थानाधिकारी संदीप पूनिया ने बताया कि तीन-चार युवकों ने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की है। वारादात के दौरान उपयोग में ली गई गाड़ी और एक टोपी पहने युवक के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस संबंध में एटीएम की सुरक्षा देख रही एजेंसी के प्रतिनिधि आदित्य काटजू ने एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में कहा है कि अज्ञात चोरों ने यूको बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया, मगर सफल नहीं हुए। शुक्रवार देर रात करीब 3 से 3.50 बजे के बीच तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम से नकदी निकालने का प्रयास किया। एटीएम को गैस कटर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन नकदी नहीं ले जा पाए। तीन अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी में आए।
इसमें से एक व्यक्ति एटीएम परिसर में घुसकर गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा था, वहीं दूसरा व्यक्ति गाड़ी की ड्राईवर सीट पर बैठा हुआ था, तीसरा व्यक्ति हथियारनुमा वस्तु के साथ सड़क पर घुमता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। रिडमलसर में भी लूट का प्रयास पिछले सप्ताह ही रिडमलसर की मरुधरा ग्रामीण बैंक में भी दो युवक चोरी की नियत से घुस गए थे। जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों का चेहरा तो साफ नजर आ रहा था। लेकिन इस घटना में चोरी करने आए युवकों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।