मस्जिद में 550 जनों के बीच बैठ किया आत्मघाती हमला, 28 की मौत
सोमवार दोपहर बाद पेशावर शहर की एक मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ। इस हमल में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 143 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मस्जिद में नमाज के दौरान आत्मघाती हमला हुआ। धमाके के बाद मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। जिसके मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है।
मीडियारिपोर्ट के अनुसार धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ, जब शहर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरसी) के एक प्रवक्ता के अनुसार, 1५८ घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से ५५ की हालत गंभीर है। एक चश्मदीद ने कहा- नमाज के वक्त मस्जिद में 550 के करीब लोग मौजूद थे।
फिदायीन हमलावर बीच की एक लाइन में मौजूद था। यह साफ नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह चुका है और माना जा रहा है कि इसके मलबे में कई लोग दबे हैं। मस्जिद के इमाम नूर-अल अमीन की भी धमाके में मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (ञ्जञ्जक्क) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट काफी ताकतवर था और इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का खासा दबदबा है और पिछले दिनों इसी संगठन ने यहां हमले की धमकी भी दी थी।