कैरम प्रतियोगिता का आगाज़ आज से, निकाली टाई
मारवाड़ी ग्रुप द्वारा आयोजित शाक़द्वीपिय कैरम प्रतियोगिता 2023 की निकाली गई टाई दिनांक 28.9.23 को मुंधाडा सेवगों की बगेची में कैरम प्रतियोगिता की टाई शाम को 7 बजे निकाली गई।मुख्य अतिथि के रूप मे SBI कर्मचारी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्यापक मोहित शर्मा ओर शाक़द्वीपय ब्राह्मण खेल मंच के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश शर्मा थे । सभी ग्रुप की टाई निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन गणेश शर्मा ने किया ।
कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता में 147 बालक बालिकाएं और विशेष रुप से इस बार महिलाएं भी हिस्सा ले रही है।प्रतियोगिता मे सीनियर पुरुष -76, जूनियर पुरुष अंडर 25 – 23 , सब सुनियर अंडर 16- 24, और महिला ग्रुप में 24 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई है ।कार्यक्रम से जुड़े दिलीप सेवग ने बताया की प्रतियोगता का आगाज 29.9.23 को शाम को 7 बजे मुंधाडा सेवगों की बगेची में होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में, मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग ,संजय शर्मा महासचिव राजस्थान शाक़द्वीपीय प्रांतीय ब्राह्मण महासभा, आत्मनिर्भर भारत अभियान संभागीय आईटी सदस्य और राजेंद्र शर्मा s/o सत्यनारायण जी शर्मा आर्मी स्कूल मे अध्यापक के रूप में कार्यरत है।इस मौके पर जैनेंद्र, सवाई,भवानी,अजय तेजेश,मनमोहन,पंकज,केशव, यशराज, जीया, तमना आदि मौजूद रहे।