पीबीएम में इलाज करवाने आया युवक टंकी से कूदा
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज करवाने आया एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा और वहां से नीचे छलांग लगा दी। उसे घायल अवस्था में ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हुसैन नामक एक युवक गुरुवार सुबह पीबीएम अस्पताल आया था। यहां उसको डॉक्टर्स ने देखने के बाद कुछ जांच करवाने के लिए कहा। वो जांच करवाने के बजाय पानी की टंकी पर जा चढ़ा। वहां से छलांग लगा दी। उसके साथ आए युवक ही उसे लेकर वापस ट्रोमा सेंटर पहुंचे। जहां उसे भर्ती किया गया है। युवक के सिर सहित कई हिस्सों में चोट आई है। लहूलुहान हुसैन का अब इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ये पता करने में जुटी है कि उसने टंकी से छलांग क्यों लगा दी। किसी मानसिक तनाव के चलते ऐसा हुआ है या फिर कोई अन्य कारण से उसने ये जानलेवा कदम उठाया है। युवक अचेत अवस्था में है। ऐसे में उस पर खास नजर रखी जा रही है।
पीबीएम अस्पताल में बनी पानी की टंकी पर कोई भी आसानी से चढ़ सकता है। अस्पताल में मानसिक रूप से बीमार और परेशान लोग बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में टंकी पर चढऩे की घटना बार बार हो सकती है। पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा ने इस टंकी के चारों और दीवार बनाने की मांग की है।