युवक की जहर खाने से हुई मौत
बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया हैं। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमालो की बारी में मोदी बागेची के पीछे रहने वाले मोहम्मद शाहरूख (32 साल) पुत्र महबूब अली ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसे गंभीर अवस्था में रविवार सुबह करीब 10 बजे पीबीएम में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसने 11 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।