वाहन की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाईपास रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में परिवादी नागरिक सेवा समिति के पास, गंगाशहर निवासी बनवारी लाल बिश्नोई ने जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि 19 अक्टूबर की रात करीब 9 से 9ः30 बजे उनका पुत्र संजय बिश्नोई बाईपास रोड उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के सामने से बाइक पर जा रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, इसकी वजह वह बेहोश हो गया। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।