माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान की युवा प्रकोष्ठ इकाई का गठन, विष्णु तंवर व किशन गहलोत बने अध्यक्ष

बीकानेर। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी के नेतृत्व में बीकानेर शहर के सभी माली समाज बहुल मोहल्लों में युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ की इकाइयों का गठन किया जा रहा है। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि इन इकाइयों के गठन उद्देश्य समाज में जागरूकता, संगठनात्मक मजबूती और सक्रियता को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि कोई भी युवा या महिला जो समाज के लिए सकारात्मक कार्य करना चाहता है, वह माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान से जुड़कर सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकता है।

इसी क्रम में बीकानेर के केशराव कुआं मोहल्ले में युवा प्रकोष्ठ इकाई अध्यक्ष विष्णु भगवान तंवर तथा जस्सूसर गेट इकाई अध्यक्ष किशन गहलोत व उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप गहलोत को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में सूरज तंवर, सत्यनारायण कच्छावा, रामरतन तंवर, पुखराज तंवर, दीपक पंवार, शिव कच्छावा, चन्द्रप्रकाश तंवर, सत्यनारायण कच्छावा, रवि कच्छावा, डॉ जयशंकर गहलोत, हरीश तंवर, गौरीशंकर भाटी, केदार देवड़ा, सूरजरतन तंवर, गणेश पंवार, भंवरलाल पंवार, हरि गहलोत, राजकुमार पंवार सहित अन्य युवाओं ने भी संस्था से जुड़कर सामाजिक कार्यों में भागीदारी का संकल्प लिया। इस दौरान विजयशंकर गहलोत, कैलाश गहलोत, घनश्याम गहलोत, गोपाल गहलोत, ब्रह्मानंद गहलोत, माणकचंद गहलोत, दिनेश चौहान, संजय गहलोत, रूपचंद गहलोत, सांवरचंद गहलोत, श्रवण गहलोत, पुखराज गहलोत, तेजकरण गहलोत, ताराचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह गहलोत, बंशीलाल गहलोत, रिंकू गहलोत, अनिल, महावीर गहलोत, राकेश सांखला, मुरली गहलोत, नंद किशोर गहलोत एवं हरीश तंवर आदि उपस्थित रहे।
