माली सैनी सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 को, सावा स्थापना के साथ, विनायकजी को किया आमंत्रित
सामूहिक विवाह समारोह में इस बार नवाचार, वर-वधू को समाज देगा उपहारों भरा शुभाशीष
वरमाला के लिए अलग से छोटे स्टेज, विशेष खातिरदारी की कमेटी गठित
बीकानेर। दिखावे के भाव खत्म हो, फिजुलखर्ची को बढ़ावा न मिले और जरुरतमंद परिवार का स्वाभिमान बरकरार रहे। इसी उद्देश्य के साथ 15वां माली सैनी सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 नवम्बर 2023 को आयोजित होने जा रहा है। माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि बुधवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में सामूहिक वैवाहिक समारोह आयोजन की शृंखला में सावा स्थापना व विनायक आमंत्रण की रस्म निभाई गई। पंडित सुनील महाराज और उत्तम सेवग द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूर्ण विधि विधान से श्रीगणेशजी महाराज को विराजित किया गया। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि सामाजिक बंधुओं की सहमति से इस बार कई नवाचार भी किए जा रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से पहली बार वर-वधू को समाज की ओर से उपहार देने का कार्य किया जा रहा है।
इस प्रस्ताव के साथ ही समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जेठमल भाटी ने सभी जोड़ों को वॉशिंंग मशीन तथा समाजसेवी सेवाराम गहलोत परिवार (बाड़ीवाले) की ओर से अलमारी देने की घोषणा की गई। उपहार की इस शृंखला में समाज के अन्य बंधुओं द्वारा भी नाम लिखवाए जा रहे हैं। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि हर बार दुल्हा-दुल्हन के वरमाला का कार्यक्रम एक साथ होता है जबकि इस बार जीवन के इस विशेष पल को खास बनाने के लिए प्रत्येक जोड़े के लिए अलग से छोटे-छोटे स्टेज वरमाला के लिए तैयार किए गए हैं। अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में सब अतिथियों के स्वागत का जिम्मा एक विशेष कमेटी के पास होता है।
स्वागत के इस क्रम को और भी बेहतर बनाने के लिए वर पक्ष के 10 तथा वधू पक्ष के 10 विशेष मेहमानों की मान-मनुहार भी इस बार कुछ खास करने का मानस बनाया गया है। मीडिया प्रभारी राकेश गहलोत ने बताया कि आयोजन में आदूराम भाटी, जेठमल सांखला, नन्दकिशोर गहलोत, एडवोकेट हरीश तंवर, गोपीकिशन भाटी, नारायणलाल भाटी, राजकुमार खडग़ावत, राधेश्याम गहलोत, मुरली पंवार, मुरली गहलोत, राजकुमार पंवार, हुकमचंद कच्छावा, प्रेम गहलोत, ओमप्रकाश भाटी, सांगीलाल गहलोत, घनश्याम गहलोत, मोहित भाटी, गौरीशंकर गहलोत, लक्ष्मणराम, राकेश गहलोत, विजय सांखला, मधु तंवर, उर्मिला गहलोत, सपना तंवर, खुश्बू सांखला, जयश्री गहलोत, ललिता गहलोत आदि उपस्थित रहे।