माली सैनी फाउंडेशन का हुआ गठन, बजरंग तंवर बने अध्यक्ष
बीकानेर। बीकानेर माली सैनी समाज के उत्थान और विकास के लिए एक नई संस्था माली सैनी फाउंडेशन का गठन किया गया है। सर्व समिति द्वारा आयोजित एक विशेष बैठक में युवा नेता बजरंग तंवर को फाउंडेशन का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बजरंग तंवर ने बताया कि यह संस्था समाज के युवाओं को एकजुट करने और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों और कार्यों के माध्यम से समाज के हितों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगी।
अध्यक्ष बजरंग तंवर ने बताया कि समाज में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, सांस्कृतिक मूल्यों और विरासत को संरक्षित करना, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, युवाओं को नेतृत्व और सामुदायिक सेवा के अवसर प्रदान करना फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य रहेगा। मीटिंग में अशोक कच्छावा, उमेश सोलंकी, दुष्यंत तंवर, राजकुमार खडग़ावत, मुरली पंवार, कुलदीप तंवर, पवन गहलोत, नंदकिशोर गहलोत, डीके तंवर, कमल गहलोत, गणेश पंवार, रोहित खडग़ावत, ललितभान सोलंकी, पंकज गहलोत, राकेश सांखला, कमल गहलोत, राहुल सांखला, गौरीशंकर भाटी आदि उपस्थित रहे।