फर्जी मतदाता सूची बनाना कांग्रेस की फितरत, भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
बीकानेर। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल को ज्ञापन दिया और कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए आरोप का खंडन करते हुए इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने की बात कही। विजय आचार्य ने जिला कलेक्टर से कहा बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा के अन्दर नये मतदाताओ के नाम जुड़वाने का कार्य निर्वाचन विभाग द्वारा निरंतर जारी है। उपरोक्त विषय के अन्दर ज्ञात हुआ है कि अधिक उम्र के व्यक्तियों के नाम बीकानेर पश्चिम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं। बिना किसी आधार व दस्तावेजों के नाम जोड़े गये हैं।
उक्त मतदाताओं की निष्पक्ष जाँच करने व मतदाता सूचियों से नाम हटाया जाये। विजय आचार्य ने बताया कि कांग्रेस नेताओ ने इस विषय को उठाते हुए फर्जी नाम जुडवाने का जो आरोप भाजपा पर लगाया है वह बिल्कुल बेबुनियाद व झूठा है। फर्जी मतदाता सूची बनाना कांग्रेस की फितरत है हमारी पार्टी भी यह मांग करती है कि वंचित मतदाताओ के नाम जोड़ते हुए फर्जी मतदाताओं के नाम तत्काल हटाया जाये और इस षडयंत्र में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी।