मक्खन जोशी की 23वीं पुण्यतिथि रविवार को, चलेगा दान-पुण्य का दौर
प्रधानमंत्री के आह्वान पर करेंगे मंदिरों की करेंगे साफ-सफाई
बीकानेर, 13 जनवरी। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान गौशाला में गायों को चारा और गुड़ दिया जाएगा। जरूरतमंदों को भोजन और अन्य सामग्री वितरित की जाएगी।
श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्व. मक्खन जोशी की स्मृति में प्रतिवर्ष सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी श्रंखला में ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा अभिमान’ कार्यक्रम का द्वितय चरण प्रारंभ किया जाएगा। इस विषय पर वर्ष पर्यन्त विभिन्न गतिविधियां का संचालित होंगीऔर विभिन्न क्षेत्र के वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा।