महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. का ग्राहक मिलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित… देखें वीडियो
लक्की ड्रा में निकाले 501 पुरस्कार, ईनाम मिले तो किसानों के चेहरे खिले, महिन्द्रा पर जताया विश्वास
बीकानेर। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लि. ट्रैक्टर डिवीजन द्वारा बीकानेर में गुरुवार को ग्राहक मिलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बीकानेर एरिया मैनेजर अमित महला ने बताया कि त्यौहारी सीजन में बीकानेर जिले के समस्त डीलर्स द्वारा लक्की ड्रा योजना शुरू की गई थी। जिसमें प्रत्येक खरीददार को श्योर गिफ्ट की गारंटी दी गई थी। इसी योजना के तहत आज ग्राहक मिलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 501 ईनामों का वितरण किया गया जिसमें टीवीएस मोटरसाइकिल, वॉशिंग मशीन, एलइडी, आइरन, मिक्सर ग्राइंडर, सिलिंग फैन आदि ईनाम लक्की ड्रा के तहत वितरित किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट हैड मुकुटबिहारी द्वारा बाइक विजेता को चाबी सौंप कर शुभकामना दी गई। समारोह का संचालन टेरेट्री मैनेजर, संजय शर्मा, नरेश पारीक एवं अमन सेठ द्वारा किया गया। समारोह में जिले के बालाजी ट्रेक्टर कम्पनी बीकानेर, श्रीबालाजी ट्रेक्टर कम्पनी लूणकरनसर, श्याम ट्रेक्टर कम्पनी श्रीडूंगरगढ़, राधे मोटर्स श्रीकोलायत, वीर तेजाजी ट्रैक्टर कम्पनी छत्तरगढ़, करण ट्रैक्टर्स खाजूवाला, माताश्री ट्रैक्टर्स लूणकरनसर हृङ्घछ्व उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इम्पलीमेंट हैड राजस्थान संजय जैन, सुमित कुमार, केशरी, उमेश सहारण, भारत भूषण शर्मा, टेरेट्री मैनेजर सौरव कुलश्रेष्ठ, श्मशेर, अंकित श्रीगोपाल एवं समस्त महिन्द्रा टीम की सहभागिता रही। बालाजी ट्रेक्टर कम्पनी बीकानेर के ऑनर रामलक्ष्मण गोदारा एवं भंवरलाल गोदारा श्रीकोलायत ने अतिथियों का स्वागत किया।
विश्वास एवं विकास का दूसरा नाम महिन्द्र एंड महिन्द्रा : मुकुटबिहारी
समारोह को सम्बोधित करते हुए स्टेट हैड मुकुटबिहारी ने कहा कि भारत में किसानों को अन्नदाता के रूप में जाना जाता है। किसान यदि समृद्ध होंगे तो देश खुशहाल होगा। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा प्रा.लि. ट्रेक्टर डिवीजन का मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि किसानों को अधिकत्तम सुविधाएं मिले जिससे कृषि में बढ़ोतरी होगी। आज पूरे भारत में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर के क्षेत्र में वर्चस्व है। क्वालिटी के साथ-साथ हाई टैक्नोलॉजी के कारण ही आज कृषि हो या निर्माण क्षेत्र सबमें महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कम्पनी के ट्रेक्टर्स पसंद बने हुए हैं।