शादी समारोह से लौट रही महिला के साथ लूट, बैग छीनकर भागे दो युवक
बीकानेर। महिला के साथ छीना-झपटी का मामला सामने आया है। सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार बागवानों के मोहल्ले में रहने वाले दीपक पाण्डेय ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पत्नी रेलवे ऑफिसर्स मनोरंजन केंद्र पर एक विवाह समारोह में गई थी। समारोह से लौटते समय अचानक दो लड़के सामने आए और पत्नी से बैग, ब्रेसलैट व मोबाइल छीन कर भाग गए। बैग में 20 हजार रुपए नगदी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड थे। परिवादी ने तुरन्त सदर थाने में रिपोर्ट करवाई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़कों को ढूंढा लेकिन कोई नहीं मिला। अब मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लड़कों की तलाश की जा रही है।