महावीर रांका ने पुष्पवर्षा कर धर्मयात्रा का किया स्वागत
भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा धर्मयात्रा के दौरान पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जयश्रीराम व माँ भारती के जयकारों के साथ धर्मयात्रा में लोगों का उत्साह नजर आ रहा था। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रा की सबको शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द व उमंग के साथ नववर्ष मनाने की अपील की। भाजपा देहात कोषाध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि केईएम रोड स्थित प्रेमजी प्वाइंट पर धर्मयात्रा के दौरान डेढ़ क्विंटल टॉफियां व पुष्पवर्षा तथा जलसेवा कर लोगों का स्वागत किया गया।
इस दौरान जितेन्द्र सिंह राजवी, युधिष्ठरसिंह भाटी, गणेशमल जाजड़ा, कैलाश पारीक, मुकेश मालू, ओमप्रकाश नायक, दिग्विजय पांडे, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, आदर्श शर्मा, शिवलाल तेजी, पंकज गहलोत, ललितभान सोलंकी, विक्की चढ्ढा, रूपसिंह, विनोद मोदी, राजेन्द्र व्यास, नवरत्न सिसोदिया, सोहनलाल प्रजापत, गौरीशंकर देवड़ा, लक्की पंवार, प्रणव भोजक, राजेन्द्र चौहान, अर्पित तंवर, नरेन्द्र चंचल, अमर खंडेलवाल, युवराज भाटी, पंकज रांका, शक्तिसिंह राठौड़, तीर्थ तंवर, आनन्द शर्मा आदि उपस्थित रहे।