महावीर रांका ने ली चेयरमैन पद की शपथ… देखें वीडियो
प्रेजीडेंट श्रीश्रीमाल व अनिल बोहरा ने पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
बीकानेर। समाज में युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के मार्ग प्रशस्त हों, प्रत्येक वर्ग सक्षम व सम्पन्न हो ऐसे प्रयास जीतो द्वारा किए जाएंगे। यह उद्गार जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के बीकानेर चैप्टर चैयरमेन महावीर रांका ने शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। नवनिर्वाचित चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि समाज में उच्च शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा इसके लिए हर संभव व्यवस्था प्रदान की जाएगी। समाज के युवक-युवतियों को व्यवसाय-रोजगार में सहायता के साथ ही खेल गतिविधियों में आगे बढ़ाना जीटो का लक्ष्य है। इसके साथ ही सेवा व आर्थिक रूप से सशक्त करना जीतो का मुख्य उद्देश्य रहेगा। रविवार को हंशा गेस्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुशील कुमार जैन, जीतो प्रेजीडेंट अभय कुमार श्रीश्रीमाल व समाजसेवी जयचंदलाल डागा रहे।
जीतो प्रेजीडेंट अभय कुमार श्रीश्रीमाल व राजस्थान जोन के चैयरमेन अनिल बोहरा ने महावीर रांका को शपथ ग्रहण करवाई। राजस्थान जोन सैक्रेट्री शिखा मणौत व यूथ विंग वाइस चैयरमेन आदित्य लोढा ने जीतो यूथ विंग बीकानेर चैप्टर के नवनिर्वाचित चैयरमेन मयंक सिपानी व लेडिज विंग की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु गुजरानी को शपथ ग्रहण करवाई।
समारोह में महावीर रांका, बसंत नौलखा व जयचंदलाल डागा ने चीफ पैटर्न मेम्बर पद भी ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह में समाजसेवी गणेशमल बोथरा, बसंत नौलखा, चम्पालाल डागा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष हंसराज डागा, जीतो बीकानेर चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष नारायण चौपड़ा, जोधपुर चैप्टर अध्यक्ष नितिन जैन, विनोद बाफना, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष पवन महनोत, दीपक आंचलिया, सुरेन्द्र जैन बद्धानी, संजय राखेचा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, जीतो राजस्थान जोन के मैनेजर नवीन सोनी, अनिल सेठिया आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन संचालन सीए अंकुश चौपड़ा ने किया।
इन्होंने ली शपथ
चैयरमेन पद हेतु महावीर रांका, वाइस चैयरमेन- अनन्तवीर जैन, अमित डागा, चीफ सैक्रेट्री- विजय बाफना, सैक्रेट्री- पुनेश मुसरफ, विपुल कोठारी, कोषाध्यक्ष- संतोष बांठिया, सहकोषाध्यक्ष हेमेन्द्र बैद, डायरेक्टर- मेघराज बोथरा, विजय नौलखा, अजय सेठिया, विनय डागा ने शपथ ग्रहण की।
क्या है जीतो
सीए अंकुश चौपड़ा ने बताया कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) जैन समाज का बहुत बड़ा संगठन है। ९ जोन, ६८ चैप्टर तथा २६ इंटरनेशनल स्थानों सहित कुल डेढ़ लाख से अधिक मेम्बर हैं। जीतो द्वारा समाज में खेल गतिविधियों, शिक्षा, व्यवसाय, ऋण व कम्यूनिकेशन के कार्य किए जाते हैं।