विकास प्राधिकरण के गठन से बीकानेर के विकास को लगेंगे पंख, रांका ने जताया आभार
यूआईटी के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता महावीर रांका ने बीकानेर में विकास प्राधिकरण का गठन करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बीकानेर के विकास को पंख लगेंगे। रांका ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बीकानेर निरंतर प्रगति के पथ पर बढ रहा है। रांका ने कहा कि बीकानेर में विकास प्राधिकरण का गठन होने के साथ इसमें यहां का विकास कराने के लिए कई वित्तीय शक्तियां निहित हो जाएंगी जिससे विकास कार्यों की फाइलें और अन्य फाइलों के लिए बीकानेर की जनता को राज्य सरकार के अनुमोदन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
साथ ही जयपुर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।रांका ने कहा कि वर्तमान में 4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की फाइलों के टेंडर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को भेजे जाते हैं। विकास प्राधिकरण के गठन होने के बाद ये फाइलें बीकानेर में ही अनुमोदित हो सकेंगी। इसके अलावा नए पदों पर नियुक्तियां भी हो सकेगी।रांका ने भजनलाल सरकार की ओर से बीकानेर शहरी क्षेत्र की सडकों के लिए आठ करोड रुपए के बजट की घोषणा का भी स्वागत किया। रांका ने कहा कि इस राशि से पूर्ववर्ती सरकार की ओर से छोडे गए गडढे भरे जा सकेंगे।