महाकुंभ : महाशिवरात्रि पर 1 करोड़ 75 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, 66 करोड़ श्रद्धालुओं का नया रिकॉर्ड

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में 45 वें और अंतिम दिन महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. आज शाम 06 बजे तक 01 करोड़ 44 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ मेले में आज 66 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का भी नया रिकॉर्ड बना। महाकुंभ में आज लगातार बारहवें दिन भी श्रद्धालुओं की संख्या ने एक करोड़ के आंकड़े को पार किया। सीएम योगी आदित्यनाथ 27 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचकर इसके औपचारिक समापन का ऐलान करेंगे। इस मौके वह स्वच्छता कर्मचारियों व मेले की व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों को सम्मानित भी करेंगे। लगातार बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. जनसैलाब के देखते हुए पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर अलर्ट मोड पर है. महाशिवरात्रि के मौके पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। एयरफोर्स ने भी आसमान में करतब दिखाए. महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो किया गया।
