6 से 9 जनवरी तक बीकानेर में मचेगी राजस्थानियों की धूम, एक दर्जन से अधिक कलाकार होंगे शामिल
बीकानेर। राजस्थानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिव शक्ति साधना पीठ संस्थान व होटल मिलेनियम के तत्वावधान में 6 से 9 जनवरी तक होने जा रहे राजस्थानी संगम 2025 में मायड़ भाषा में काम करने वाले युवाओं को एक मंच मिलेगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजक केके रंगा ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थानी में कॉमेडी बनाने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा तथा उनका सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। इस आयोजन में राज्यभर से राजस्थानी कॉमेडी करने वाले कलाकार, साहित्यकार आ रहे हैं। इस दौरान टीएम ऑडिटोरियम में दुलारी नाटक का मंचन होगा। रंगा ने बताया कि ये पहला आयोजन होगा जिसमें अधिकांश जने राजस्थानी वेशभूषा में नजर आएंगे। कार्यक्रम से जुड़े गोपाल जोशी ने बताया कि राजस्थानी संगम का शुभारंभ 6 जनवरी को होटल मिलेनियम में होगा। जिसमें राजस्थानी कला, पगड़ी, साफा आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।
साथ ही साथ रंगारंग राजस्थानी नृत्य और गायन का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। सात जनवरी को होटल मिलेनियम में राजस्थानी भाषा पर परिचर्चा होगी जिसमें अनेक विद्वजन अपनी बात रखेंगे। जोशी ने बताया कि 8 जनवरी को नीम कोर्टयार्ड में खुले मंच का आयोजन होगा। जिसमें नवोदित कलाकार अपनी प्रतिभा का मंचन कर पाएंगे। 9 जनवरी को राज रंगों की बगीची में राजस्थानी क्षेत्र में कार्य करने वाले कलाकारों, साहित्यकारों का सम्मान किया जायेगा। प्रेसवार्ता को अमित सोनी, नवल स्वामी व आयुष्मान व्यास ने सम्बोधित किया। आयोजन में शिव शक्ति साधना पीठ के प्रदीप किराड़ू व मिलेनियम होटल के मधुसूदन अग्रवाल का विशेष सहयोग है।