लूणकरनसर से एक दर्जन से अधिक दावेदार और कोलायत से मात्र भाटी ने किया आवेदन
बीकानेर। इस बार चुनाव प्रतिष्ठा का है, दुबारा सरकार बनना बेहद जरूरी है तभी प्रदेश सरकार द्वारा जारी योजनाओं का पूर्णत: लाभ जनता को मिल पाएगा। जन-जन को योजनाओं का दीर्घकालीन लाभ पहुंचे इसके लिए सबको एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाकर फिर से सरकार रिपीट करनी होगी। यह बात कांग्रेस जिला देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने लूणकरनसर में देहात कांग्रेस ब्लॉक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। मंगलवार को देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने लूणकरनसर व कोलायत विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों के आवेदन लिए तथा चुनावी रणनीति पर मंथन किया। इससे पूर्व ब्लॉक बैठकों का आगाज सोमवार को नोखा से हो गया था तथा नोखा के बाद श्रीडूंगरगढ़ में बैठक आयोजित की गई थी। आज मंगलवार को लूणकरनसर के भीमसैन पार्क में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष सियाग ने बताया कि लूणकरणसर में करीब एक दर्जन से अधिक दावेदारों ने आवेदन दिए जिनमें पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सींवर, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र मूंड, पूर्व प्रधान दीपा गोदारा, रायसिंह गोदारा, गोविंदराम गोदारा, तेजाराम धतरवाल, बृजलाल गोदारा, मुखराम धतरवाल आदि के नाम शामिल हैं। बैठक में लूणकरणसर विधानसभा प्रभारी मनीष गोदारा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दराम गोदारा, वीरेंद्र बैनीवाल, डॉ राजेंद्र मूंड, सुशीला सींवर, दीपा गोदारा, रायसिंह गोदारा, तेजाराम धतरवाल, बृजलाल गोदारा, श्योदानाराम नायक, बाबू खां क़ुरैशी पूर्व चेयरमैन मंडी, मूलाराम कलकल चेयरमैन, राजाराम झोरड़, पतराम गोदारा, अली शेर, राजाराम जाखड़, महेंद्र गोदारा, रतनलाल बाँठिया, भंवरलाल, कालूराम सियाग आदि उपस्थित रहे। देहात कांग्रेस के श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि बुधवार को खाजूवाला व छत्तरगढ़ की ब्लॉक बैठक पूगल के अम्बेडकर भवन में सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी।*विकास कार्य ही विजय की कुंजी : मेघवाल*मंगलवार को कोलायत की कुम्हार धर्मशाला में ब्लॉक बैठक आयोजित की गई।
जिला देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने विकास को प्राथमिकता दी है और आगे भी विकास कार्यों के लिए कांग्रेस को ही विजय दिलाएंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए कोलायत विधानसभा प्रभारी प्रवीणा मेघवाल ने कहा कि विधायक भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में इस बार विकास के नए आयाम बने हैं। स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्र की देन भी प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदान कर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की गई है। बैठक में ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, कोलायत विधानसभा प्रभारी प्रवीणा मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदनलाल मेघवाल, झंवरलाल सेठिया, हजारीराम गेधर, घमराम माकड़ व रूपाराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कोलायत से एकमात्र भंवरसिंह भाटी का आवेदन प्राप्त हुआ।