प्रेमी के साथ मिलकर सहेली के किए टुकड़े-टुकड़े, जोधपुर में सिर, बीकानेर में फेंका धड़
बीकानेर। प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपनी ही सहेली के गंडासे से टुकड़े-टुकड़े कर दिए। प्रेमी-प्रेमिका ने बॉडी के टुकड़ों को भी करीब 250 किलोमीटर में फेंक दिए। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया- हत्या के आरोप में विकास मान (37) निवासी जोधपुर और उसकी प्रेमिका संगीता (35) निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है। दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे। संगीता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सहेली मुस्कान (34) निवासी पाली की हत्या की थी। मुस्कान मूल रूप से नागपुर की रहने वाली थी।
एसपी ने बताया- 15 जून को बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में घड़सीसर के पास स्थित अंडरपास से कुछ आगे कचरे के ढेर में महिला का सिर कटा शव मिला था। शव 2 से 3 दिन पुराना था। महिला की पहचान पाली की रहने वाली मुस्कान के रूप में हुई थी। पहचान होने के बाद पुलिस को हत्या का शक था। ऐसे में सीसीटीवी खंगाले गए। सीसीटीवी में घड़सीसर के पास एक कार सवार नजर आया। पुलिस नंबरों के आधार पर कार सवार तक पहुंची। उसने बताया कि एक महिला और पुरुष को उसने यहां देखा था। इसके बाद पुलिस ने रास्ते में आने वाले सीसीटीवी खंगाले और जांच करते हुए विकास और संगीता तक पहुंचे। पूछताछ करने पर दोनों ने हत्या करना कबूल किया।
प्लानिंग के तहत प्रेमी-प्रेमिका मुस्कान को घर बदलने के बहाने कार में साथ लेकर गए। कार में ही विकास ने मुस्कान का गला घोंट दिया। हत्या के बाद कार से शव को जोधपुर बाइपास होते हुए बीकानेर के घड़सीसर लेकर आए। यहां गंडासे से उसके हाथ और सिर काट दिया। सिर और हाथ अपने साथ ले गए और बाकी का हिस्सा बीकानेर में ही फेंक दिया। इसके बाद दोनों जोधपुर आ गए और सिर व हाथ पांचबत्ती नाले के पास फेंक दिया।
बीकानेर से प्रशिक्षु आईपीएस रमेश पुलिस की टीम के साथ दोनों आरोपियों को लेकर आज सुबह करीब दस बजे जोधपुर पहुंचे थे। आरोपियों की निशानदेही पर पांच बत्ती इलाके में नाले में सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान कट्टे में मुस्कान का सिर और दोनों हाथ मिले थे। इसके बाद टीम बीकानेर रवाना हो गई थी।