माउंट की दुकानों पर रूक्रक्क से ज्यादा वसूली जा रही राशि, दुकानों पर 5 रुपए रूक्रक्क की वस्तु यहां बेची जा रही 7 रुपए में, दुकानों पर नमकीन के पैकेट से लेकर कोल्ड ड्रिंक्स तक अवैध वसूली , दुकानदार बोल रहे माउंट आबूु में तो देनी होगी ज्यादा राशि , ऐसे में माउंट आबू आने वाले पर्यटक परेशान हो रहे है।