ऐसे करें शिव अभिषेक, कष्टों का होगा निवारण, मिलेगी सफलता
बीकानेर। पंडित गिरधारी पुरोहित के अनुसार औषधि मिश्रित जल, डाभ मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही बिलवपत्र, शमीपत्र से शिव के 1008 नाम से अर्चन करने के बाद दीपदान करें जिससे हर कार्य में सफलता मिलेगी और शत्रु का नाश होगा। सभी प्रकार के कष्टों का निवारण भी होगा
7 अगस्त 2023, सोमवार का पंचांग एवं मुहुर्त
संवत् 2080, शाके 1945, माह : सावन
तिथि- सप्तमी, पक्ष- कृष्ण, नक्षत्र- अश्विनी योग- शूल करण- विष्टि भद्र बव चंद्र राशि- मेष सूर्य राशि- कर्क
सूर्योदय 6:03, सूर्यास्त 7:21
राहुकाल : सुबह 7:43 से सुबह 9:23 बजे तक
अभिजीत मुहुर्त : दोपहर 12:16 से दोपहर 1:09 बजे तक
शुभ समय : शाम 4:02 से शाम 7:21 बजे तक